अशोकनगरः मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं प्रियदर्शनी राजे, हाथों में थामी लाठी

अशोकनगरः मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं प्रियदर्शनी राजे, हाथों में थामी लाठी
WhatsApp Channel Join Now
अशोकनगरः मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं प्रियदर्शनी राजे, हाथों में थामी लाठी


अशोकनगरः मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल हुईं प्रियदर्शनी राजे, हाथों में थामी लाठी


अशोकनगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले में भाजपा द्वारा मंगलवार को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान जब छोटी बालिकाओं ने प्रियदर्शनी राजे के समक्ष लाठी का प्रदर्शन किया तो ग्वालियर महल की महारानी खुद को नहीं रोक सकीं। प्रियदर्शनी पहले तो मंच पर रखे सोफा से उतरकर नीचे बैंठ गईं। इसके बाद उन्होंने बालिकाओं के साथ हाथ में लाठी लेकर लाठी को कुछ समय तक घुमाया।

इतना ही नहीं अशोकनगर से जाते समय उन्होंने गांधी पार्क सड़क पर अपने वाहन को रुकवाया और एक कटपीस की दुकान से नौ मीटर आदिवासी महिलाओं के घांघरे का कपड़ा और चार गमछे खरीदे। उल्लेखनीय है कि करीब 20 सालों से लोकसभा चुनावों के दौरान प्रियदर्शनी राजे प्रचार मैदान में उतरकर कमान संभालती हैं। इस बार भी चुनाव में यह उनका पहला दौरा था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story