मंदसौर: आर्य रक्षित सूरिधाम पर प्रतिष्ठा हेतु अशोकसागरसूरिश्वरजी का नगर में हुआ आगमन
मंदसौर, 5 नवम्बर (हि.स.)। 9 से 16 दिसम्बर तक चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर स्थित आर्यरक्षित सूरि धाम में मंदिरजी की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर नगर में जैन साधु-साध्वियों का आगमन प्रारंभ हो गया है। 9 दिसम्बर को आर्यरक्षित सूरि सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। 16 दिसम्बर को मंदिरजी के द्वारोद्घाटन से प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होगा। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस प्रतिष्ठा समारोह में कई जैन आचार्य व जैन साध्वियों की पावन निश्रा में आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट को प्राप्त होगी। मंगलवार को इसी प्रतिष्ठा समारोह में निमित्त आचार्य श्री अशोक सागर सूरिश्वरजी म.सा. का कई जैन संतों सहित मंदसौर नगर में आगमन हुआ।
इस अवसर पर आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. ने भी चल समारोह में सहभागिता की। आचार्य श्री व जैन संतों की मंदसौर नगरवासियों व आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित प्रेम कॉलोनी में हेमलता चन्द्रकुमार संघवी परिवार के निवास स्थान पर आगवानी की गई। आचार्य श्री अशोकसागरजी सूरिश्वरजी म.सा. ने रूपचांद आराधना में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मंदसौर नगर मे आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ की स्थापना होना गर्व की बात है। आचार्य आर्यरक्षितसूरिजी का जन्म मंदसौर में हुआ था और उन्होने जैन धर्म की प्रभावना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।