जबलपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित

जबलपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित


जबलपुरः जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित


जबलपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत जबलपुर के अध्यक्ष के रिक्त पद के निर्वाचन के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी दीपक सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

पीठासीन अधिकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आशा मुकेश गोंटिया के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की और उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अरुण कुमार पांडे, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह व संबंधित अधिकारी तथा जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बरगी विधायक नीरज सिंह तथा रानू तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने प्रमाण पत्र देते समय उपस्थित होकर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को शुभकामनाएं भी दी।

खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष बनी पिंकी सुदेश वानखेड़े

वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष खण्डवा का निर्वाचन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक सेवानिवृत्त आईएएस कृष्ण मोहन गौतम की उपस्थिति एवं पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर अनूप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए नानकराम बरवाहे एवं पिंकी सुदेश वानखेड़े ने आवेदन जमा किया। इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दोनों अभ्यार्थियों को समान वोट मिलने पर लाट द्वारा पर्ची निकाली गई, जिसमें पिंकी सुदेश वानखेड़े को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी केआर बड़ोले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद चौहान सहित सभी जिला पंचायत सदस्यगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story