श्योपुर : असामाजिक तत्वों ने श्योपुर जिले के सोंईकलां में तोड़ी गांधी प्रतिमा
श्योपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के सोंईकलां गांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है। शनिवार को जब इस बात की खबर ग्रामीणों को लगी तो गांव वालों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत से नवीन प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने इस घटना को जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया। लोगों का आरोप है कि गांधी पार्क में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। यहां बैठकर शराब सहित अन्य नशा किया जाता है। गांव के सरपंच हरिसिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पहले भी पुलिस को सूचित किया गया था, लेकिन कार्यवाही के अभाव में यहां असामाजिक तत्वों की बैठक बंद नहीं हो सकी, यही वजह है कि गांधी प्रतिमा को तोड़ा गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक हैं। उनकी प्रतिमा को तोड़ना न सिर्फ गांव बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला काम है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग पर सरपंच हरिसिंह रावत ने गांधी पार्क में अब चार फीट इधर, सरपंच हरिसिंह रावत ने घोषणा की है कि गांधी पार्क में अब चार फीट ऊंची नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी, ताकि गांव में गांधी जी के आदर्शों का संदेश मजबूती से दिया जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से पार्क की सुरक्षा बढ़ाने और नियमित गश्त की भी मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

