घमंडियां गठबंधन के नेताओं का देश सेवा से कोई लेना-देना नहीं: सिंधिया

घमंडियां गठबंधन के नेताओं का देश सेवा से कोई लेना-देना नहीं: सिंधिया
WhatsApp Channel Join Now
घमंडियां गठबंधन के नेताओं का देश सेवा से कोई लेना-देना नहीं: सिंधिया


अशोकनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि घमंडियां गठबंधन के नेता अपने-अपने हितों के लिए इकट्ठा होकर बस अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। देश सेवा से किसी का कोई लेना-देना नहीं हैं। घमंडिया गठबंधन सिर्फ ठगबंधन के सिवाय कुछ नहीं है।

सिंधिया शुक्रवार को अशोकनगर जिले पिपरई में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा किया है। डॉ. मुखर्जी ने कहा था कि एक देश-दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चल सकते। कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया और आज कश्मीर में अमन-चैन का वातावरण है। कांग्रेस राज में आतंकवादी जब जहां चाहे घटना को अंजाम देते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री शाह के नेतृत्व में देश से आतंकवादी घटनाएं समाप्त हो गई है। जो देश आतंकवादी भेजता था वह अब आटे के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम समाज की महिलाओं को सम्मान से जीने का हक दिया है।

सिंधिया ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन देकर किसी को भूखा नहीं सोने दे रहे हैं। वहीं, पिछले 70 सालों में सिर्फ केवल तीन करोड़ घर बन थे, लेकिन प्रधानममंत्री मोदी ने 10 सालों में चार करोड़ नए घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए है। गरीबों को पहले बड़ी बीमारी होने पर इलाज की चिंता रहती थी, लेकिन आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख का इलाज होने के बाद उन्हें इलाज की चिंता नहीं रहती है। उज्जवला योजना सहित कई गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों का जीवन बदल दिया।

कमललाथ सरकार ने गरीबों का पैसा लूटा

उन्होंने कहा कि कमललाथ सरकार ने गरीबों का पैसा लूटा यह प्रदेश की जनता ने देखा है। हमारी डबल इंजन सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। गुना लोकसभा क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कें नहीं होती थी, केवल पगड़ंडिया होती थी, लेकिन आज मुंगावली से लेकर अशोकनगर,चंदेरी और गुना-शिवपुरी तक अच्छी सड़कों के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी नए रास्तों को खोला गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र में कई गारंटियां देकर कहा है कि यह मोदी की गारंटी है, मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सारी गारंटियां भी पूरी होंगी और भारत 2047 तक विश्व गुरू बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story