राजगढ़ः दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः दो शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद


राजगढ़,31 अगस्त (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से किराना दुकान से चोरी गया माल बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

थाना प्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने शनिवार को बताया कि 29 अगस्त को किराना व्यापारी मनोज पुत्र रामेश्वरदयाल अग्रवाल ने बताया कि पुराना बसस्टेण्ड स्थित किराना दुकान से अज्ञात बदमाश सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने अंकित पुत्र कमलसिंह सौंधिया निवासी ग्राम सिंगापुरा और सूरज पुत्र गोविंद सोनी निवासी किलाअमरगढ़ को गिरफ्तार किया, उनकी निशानदेही पर मंडी के पीछे झाड़ियों में छिपा चोरी का माल बरामद किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story