राजगढ़ः बस सवार महिला के बैग से गहने चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, 26 लाख का माल जब्त
राजगढ़, 6 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना, तकनीकी विश्लेषण व सीसीटीव्ही. फुटेज के आधार पर दो सप्ताह पूर्व बस में सवार महिला के बैग से 21 तोला बजनी सोने के गहने, एक किलो 300 ग्राम चांदी के गहने और 80 हजार नकदी चोरी के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 26 लाख का मशरुका बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 23 नवंबर को ग्राम बरोटा जिला देवास निवासी 50 वर्षीय पवित्राबाई पत्नी रुपसिंह नागर ने शिकायत दर्ज की, 19 नवंबर को चार्टेड बस में यात्रा कर रही थी तभी अज्ञात बदमाश बैग में रखे सोने-चांदी के गहने और 80 हजार नकद चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर मुरैना जिले के जौरा बसस्टेंड से तीन आरोपित गिरफ्तार किए, जिनमें टिंकू (34) पुत्र रामजीलाल अहेरिया निवासी मिर्जापुर हाथरस उप्र., धर्मेन्द्र(47)पुत्र जंगबहादुर अहेरिया निवासी मिर्जापुर हाथरस और नूरसिंह(60) पुत्र गोवर्धन अहेरिया निवासी मोहदनीपुर हाथरस शामिल है। पूछताछ पर आरोपितों ने अनमोल अहेरिया, बंटी अहेरिया और भूपेन्द्र अहेरिया निवासी मिर्जापुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 26 लाख का मशरुका बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान एसआई धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर.दीपक यादव, विक्रमसिंह, आर.नीलेश पंत, रवि मौर्य, धीरेन्द्र अहिरवार, जीआरपी मुरैना एसआई अमित शर्मा, हाथरस एसआई यदुनाथसिंह, आर.भोला, कुलदीप सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

