राजगढ़ः नकदी सहित सात सटोरिए पकड़ाए, केस दर्ज
राजगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगरपालिका काॅम्पलेक्स में दबिश देकर सट्टा लगाते हुए सात लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15 हजार रुपए नकद जब्त किए।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात नगरपालिका काॅम्पलेक्स में दबिश देकर सात लोगों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा, जिनमें धर्मेन्द्र सोनी, शाहिल शर्मा, गट्टूनाथ, नीलू समाधिया, महेन्द्र चैहान, रमेश दांगी और जगदीश दांगी सर्वनिवासी ब्यावरा शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 15 हजार रुपए नकद और सट्टा उपकरण जब्त किए साथ ही खाईवाल के संबंध में पूछताछ की गई, जो अनिल, सुभाष एवं भारत शर्मा के लिए काम करते है और सारा हिसाब उन्हीं लोगों को देते है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 4 (क) सट्टा अधिनियम, 49 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई छत्रपालसिंह, हबील लकड़ा, प्रआर.नरेन्द्रसिंह, आर.रामदीन धाकड़, संदीप, दिनेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।