राजगढ़ः अंधविश्वास के चलते गर्म तेल की कढ़ाई में महिला के हाथ डालने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः अंधविश्वास के चलते गर्म तेल की कढ़ाई में महिला के हाथ डालने वाले चार आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंधविश्वाश के चलते अपनी सत्यता प्रमाणित कराने के लिए गर्म तेल की कढ़ाई में हाथ डालने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो उसके ससुरालपक्ष से संबंधित है।

थानाप्रभारी एसएस.चैहान ने बुधवार को बताया कि ग्राम सुस्तानी थाना खुजनेर निवासी जीवन पुत्र रामप्रसाद नट ने शिकायत दर्ज की, उसकी बहन की ससुराल अम्बेडकर नगर नरसिंहगढ़ में है, धार्मिक स्थल पर उसकी बहन को परी माता आई थी इसकी सत्यता प्रमाणित कराने के लिए उसके ससुर बाबूलाल और उसके भाईयों ने उसकी बहन के हाथ गर्म तेल में डलवाए, जिससे उसके हाथ बुरी तरह झुलस गए, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 110, 45 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महिला के ससुर बाबूलाल पुत्र भंवरलाल, उसके भाई मांगीलाल, नारायणसिंह और मदनलाल निवासी अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story