राजगढ़ःज्वैलर्स दुकान सहित अन्य चोरियों का खुलासा, छह किलो चांदी, 22 ग्राम सोना सहित नकदी जब्त
राजगढ़, 11 जनवरी(हि.स.)। ब्यावरा शहर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान सहित अन्य जगह हुई चोरियों के मामले में शनिवार को पर्दाफाश किया गया, जिसमें पुलिस टीम ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से छह किलो 850 ग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना सहित एक लाख 40 हजार रुपये नकद जब्त किए है। पुलिस ने आरोपितों को सबक देने के लिए शहर में जुलूस निकाला, इस दौरान बदमाशों ने कहा कि चोरी करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शनिवार को शहर ब्यावरा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि दूधी के रुपेश कंजर और माचलपुर गांव के बंकट तंवर ने कर्ज के चलते चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जिसके चलते 2 जनवरी को उन्होंने ब्यावरा शहर के तीन स्थानों पर घटना को अंजाम दिया साथ ही 3 जनवरी को सर्राफा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर धावा बोलकर बड़ी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने 400 सीसीटीव्ही.केमरों की मदद लेकर दूधी, माचलपुर, राजस्थान के जरेल गांव, किशनपुरिया, तीतरवास सहित अन्य जगहों पर दविश देकर रुपेश(21)पुत्र धीरसिंह कंजर निवासी दूधी, गोविंद(29)पुत्र गोदिया कंजर निवासी किशनपुरिया, बंकट(30)पुत्र गोवर्धन तंवर निवासी माचलपुर, राजेश(19)पुत्र मोहन कंजर निवासी किशनपुरिया झालावाड़ और विक्रम(22)पुत्र बादाम कंजर निवासी तीतरवासा राजस्थान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह किलो 850 ग्राम चांदी, 22 ग्राम सोना सहित एक लाख 40 हजार रुपए नकद जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों को सबक देने के लिए शहर में जुलूस निकाला इस दौरान बदमाशों ने आमजन के सामने कहा कि चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
कार्रवाई के दौरान ब्यावरा शहर थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, माचलपुर थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई, मलावर थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, एसआई राकेश दामले, देवेन्द्रसिंह राजपूत, सुभाष द्विवेदी, अजय यादव, प्रवीण जाट, जितेन्द्र अजनारे, रजनीश सिरोठिया, अनिल राहोरिया, अरुण जाट, जगदीश गोयल, संतोष मंडलोई सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।