राजगढ़ः सोयाबीन चोरी के मामले में 11 आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार 

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः सोयाबीन चोरी के मामले में 11 आरोपित गिरफ्तार, तीन फरार 


राजगढ़, 27 नवंबर(हि.स.)। पचोर थाना क्षेत्र की सात पुलिस टीमों ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा में लगभग 27 हजार किलोमीटर का सफर कर दस दिन पहले घर के सामने से सोयाबीन से भरे ट्रक की चोरी करने के मामले में 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से सोयाबीन बरामद की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बुधवार को पचोर थाना में 12 लाख रुपए कीमती सोयाबीन की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबर की रात अज्ञात बदमाश विवेक गोयल के घर के सामने से सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी कर ले गए थे, जिसमें 264 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ था।

वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में सात टीमों का गठन किया गया,जिन्होंने आगर, आलोट, ताल, जावरा, मंदसौर, उज्जैन और इंदौर हाइवे के टोलनाका के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले इसके बाद स्विप्ट डिजायर कार के मालिक तक पुलिस पहुंची। पूछताछ पर आरोपित ने शिर्डी के एक व्यापारी इकबाल शेख को सोयाबीन बेचना बताया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनमें इकबाल शेख निवासी शिर्डी, मोहसिन खान(40) साल निवासी बालसुमंद, सिकंदरखान मेवाती(45) साल निवासी बलगांव थाना कसरावद, सोनू मेवाती(29)साल निवासी बलगांव, मोईनखां(22) निवासी बलगांव, फरमानखां (25) साल निवासी खड़कवानी थाना बलकवाड़ा, मोईनखां (26)साल निवासी खड़कवानी, शाकिरखां (35) साल निवासी बड़कवानी, वसीमखां निवासी बालसुमंद और जाहिद खां निवासी बलकवाड़ा शामिल है जबकि तीन आरोपित फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 लाख रुपए कीमती सोयाबीन सहित कार जब्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story