राजगढ़ः बाइक सवार दो युवकों के कब्जे से अवैध शराब जब्त
राजगढ़, 29 जुलाई(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मछली बाजार से रविवार की रात दबिश देकर बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा और उनके कब्जे से 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत 16 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात मछली बाजार से घेराबंदी कर बाइक सवार नेपाल पुत्र बनेसिंह भिलाला, शक्तिसिंह पुत्र गोपालसिंह भिलाला निवासी बिसोनिया थाना सुठालिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमती बाइक व 16 हजार रुपए की 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पूछताछ पर आरोपितों ने दूधी निवासी कल्याण गुदेन से शराब खरीदना बताया,जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।