राजगढ़ः मंदिरों से चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, माल बरामद
राजगढ़, 21 जून (हि.स.)। जिले के प्रसिद्व मंदिरों को टारगेट कर दानपेटियां सहित अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से एलसीडी, विधुत मोटर, एम्पलीफायर, साउंड चिलम, पंखे सहित वारदात में प्रयुक्त की गई बाइकें जब्त की है, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है। पुलिस द्वारा किए गए गिरफ्तार आरोपितों ने मां जालपा देवी के मंदिर में माथा टेककर माफी मांगी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने शुक्रवार को जालपा देवी मंदिर पर आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि पिछले छह माह में जिले के सात मंदिरों में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिनमें जालपा माता मंदिर से दानपेटी तोड़कर धनराशि निकाली,हनुमान मंदिर से कैमरे का डीवीआर व एलसीडी, बाबा रामदेव मंदिर से दो विधुत मोटर, दंड जोड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर से दो एम्लीफायर, तीन साउंड चिलम, संकटमोचन हनुमान मंदिर से साउंड व मिक्सर मशीन, खेड़ापति हनुमान मंदिर से आहूजा कंपनी की साउंड मशीन, ऐसी वाले हनुमान मंदिर से डीवीआर मशीन, पांच स्पीकर, छह माइक, एक केबल और शिवजी खोयरी मंदिर से 14 पंखे व एक क्विंटल सरिया शामिल है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के विभिन्न शहरों से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनमें बनवारी पुत्र अमरसिंह तंवर, पहलवान पुत्र गुलाबसिंह तंवर और मुकेश पुत्र जगन्नाथ तंवर सर्व निवासी टांडी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़ शामिल है साथ ही चार सदस्य मौके से फरार बताए गए है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच एलसीडी, दो विधुत मोटर, पांच एम्पलीफायर, तीन साउंड चिलम, आठ पंखे, छह माइक, पांच माइक स्टेण्ड, चार साउंड स्पीकर, दो केसिंग केबल और अपराध में प्रयुक्त की गई बाइकें जब्त की है, जिनकी कुल कीमत पांच लाख रुपये है। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि पहले मंदिरों की रेकी करते और उसके बाद उन स्थानों पर अपने गिरोह के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।