राजगढ़ः जमीन विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार, निकाला जुलूस

राजगढ़ः जमीन विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार, निकाला जुलूस
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जमीन विवाद पर मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार, निकाला जुलूस


राजगढ़, 18 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में चौपड़ा मंदिर के समीप वाली जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर फूलबाग मौहल्ले के युवकों ने रास्ता रोककर दो भाइयों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी थी। पुलिस ने मामले में दस आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर सबक सिखाने के मकसद से शहर में जुलूस निकाला।

पुलिस के अनुसार चौपड़ा हनुमान मंदिर नरसिंहगढ़ निवासी अंकित (34) पुत्र दीपेन्द्र सक्सेना ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने भाई अर्पण व शिवास सक्सेना के साथ छतरी चौराहा पर गया था। इसी दौरान मौहल्ले का वीरेन्द्र पंवार अपने साथियों के साथ पहुंचा और जमीन विवाद को लेकर रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगा, विरोध करने पर उन्होंने राॅड व लाठी से मारपीट की, जिससे अर्पण और अंकित के गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने मामले में वीरेन्द्र पुत्र योगेन्द्रसिंह पंवार निवासी फूलबाग, अभिषेक पुत्र जगदीश वर्मा, दीपक पुत्र बृजमोहन वर्मा, उसके भाई बबलू, सुनील पुत्र मूलचंद वर्मा, विजय पुत्र नारायणप्रसाद, संदीप पुत्र बृजमोहन वर्मा, रुपसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत, मोहरसिंह सर्वनिवासी बाराद्वारी मौहल्ला और युवराजसिंह पुत्र वीरेन्द्रसिंह के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 308, 341,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया और सबक सिखाने के मकसद से शहर में जुलूस निकाला।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story