राजगढ़ः चोरी के मामले में सात साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजगढ़, 21 नवंबर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित अरन्या तिराहा के समीप से घेराबंदी कर चोरी के मामले में सात साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया गया।
थानाप्रभारी नीलेश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि 2016 में ग्राम अरन्या निवासी हरीओम के खिलाफ 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, आरोपित तभी से फरार चल रहा था। वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित अरन्या तिराहा के समीप से दबिश देकर चोरी के प्रकरण में सात साल से फरार स्थाई वारंटी हरीओम निवासी अरन्या को गिरफ्तार किया, जो दीपावली का त्योहार मनाने गांव आया था। आरोपित हरीओम ट्रक चालक के रुप में अन्य राज्यों में घूमते हुए फरारी काट रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।