अनूपपुर: मोबाइल सर्विस सेंटर से मोबाइल चोरी करने गिरफ्तार, पांच मोबाइल बरामद
अनूपपुर, 26 जून (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल सर्विस सेंटर से पांच मोबाइल सहित बैग चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से पांच मोबाइल व बैग बरामद किया गया है। आरोपित के खिलाफ अपराध की धारा 379 भारतीय दंड विधान का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन ने बुधवार को बताया कि अनूपपुर नगर स्थित गणेश टॉकीज के पास मोबाइल सर्विस सेंटर के संचालक शिवम कुमार सोनी निवासी चचाई द्वारा मंगलवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट की गई कि सर्विस सेंटर से एक बैग में रखे हुए पांच स्माटफोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिनकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध की धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। जिस पर नगर निरिक्षक के साथ प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू एवं आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे एवं लोगों से पूछताछ कर पतासाजी करते हुए अज्ञात आरोपी का पता कर 48 वर्षीय शनि बैगा पिता स्व. चमरू बैगा निवासी ग्राम सकरा अनूपपुर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी किये गए पांच स्माटफोन बैग सहित बरामद कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।