मप्रः बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन का गिरफ्तारी वारंट जारी

मप्रः बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन का गिरफ्तारी वारंट जारी
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन का गिरफ्तारी वारंट जारी


इंदौर, 25 मई (हि.स)। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में शनिवार को इंदौर के विशेष न्यायालय के समक्ष सुनवाई हुई। न्यायालय ने पिछली सुनवाई पर मामले के सभी आरोपितों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए थे। शनिवार को चार आरोपित उपस्थित हुए, जबकि आरोपित आरती दयाल, ओमप्रकाश और अभिषेक की तरफ से हाजिरी माफी आवेदन प्रस्तुत हुए। न्यायालय ने आवेदन स्वीकार कर लिए। वहीं, आरोपित श्वेता स्वपनिल जैन न तो व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुई और न उनकी ओर से कोई आवेदन प्रस्तुत हुआ। इस पर कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए पुलिस को 27 जुलाई से पहले उसे गिरफ्तार करने को कहा।

लोक अभियोजक अभिजीत सिंह राठौर ने बताया कि शनिवार को विशेष न्यायालय के समक्ष आरोप पर बहस होना थी, लेकिन आरोपितों के वकील ने इसके लिए समय ले लिया। उन्होंने न्यायालय से कहा कि वे मौखिक बहस के बजाय लिखित में बहस देना चाहते हैं। कोर्ट ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी। अगली सुनवाई 27 जुलाई 2024 को होगी।

गौरतलब है कि हनी ट्रैप मामला सितंबर 2019 में सामने आया था। इंदौर नगर निगम के चीफ इंजीनियर हरभजन सिंह ने पलासिया पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि कुछ युवतियां उन्हें अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रही हैं। ये युवतियां तीन करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले में तीन अन्य आरोपित भी बनाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story