राजगढ़ः युवक के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़ः युवक के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः युवक के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 26 मई(हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाजार से युवक का अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया।

थाना प्रभारी रघुवीरसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि 18 मई को छीपाबड़ोद राजस्थान निवासी तोफिक(20) पुत्र मौहम्मद मुस्ताक खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 15 दिन पहले अपने मामा मौहम्मद रिजवान के घर खिलचीपुर शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां रात में छोटू पान वाले की दुकान पर गया। इस दौरान छीपाबड़ोद का निसाद व उसके तीन अन्य साथी बाइक से पहुंचे, जो डरा धमका कर बलपूर्वक बाइक पर बैठाकर अपहरण का प्रयास करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की, चिल्लाने पर लोग एकत्रित हो गए तो वह मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 365, 511, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया, अपराध में षणयंत्र रचने पर अतिरिक्त धारा 120 बी का इजाफा किया गया।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मासुक उर्फ भूरु पुत्र अजयअली, आवेश पुत्र कालूखां, निशाद पुत्र नईमअली, शोएब पुत्र बुनियाद अली और सोहेल पुत्र जाहिरशाह सर्वनिवासी छीपाबड़ोद जिला बारां राजस्थान को गिरफ्तार किया, पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story