विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराया जाएः मंत्री सिलावट

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से सुनिश्चित कराया जाएः मंत्री सिलावट


- जल संसाधन मंत्री ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के प्राचार्यों, बीईओ, बीआरसी और अधिकारियों की बैठक ली

इन्दौर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शिक्षक अपने पढ़ाये बच्चों को बेहतर मुकाम पर देखकर गौरवान्वित होते है। ज्ञान का भंडार शिक्षक होते है और शिक्षा का मंदिर विद्यालय होता है, इसलिए शिक्षा के मंदिर में बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्कूल की किसी भी समस्या होने पर तत्काल अवगत कराए। स्कूलों से बच्चों के पालकों और अभिभावकों तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण का सतत संपर्क रहे। इसके लिए उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि वहां की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकें। क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों के पालक एवं अभिभावकों की प्रत्येक तीन माह में बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। प्रत्येक विद्यालय में 4-4 माह के अंतराल पर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किये जाए।

यह निर्देश जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शुक्रवार को सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएम राईज स्कूल के समस्त प्राचार्य गण, डीईओ, बीईओ, बीआरसी की बैठक लेते हुए दिए। बैठक में उन्होंने स्कूल वार प्रगति, कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षण प्रदान करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर शिक्षण प्रदान किया जाए। जिन भी स्कूलों का निर्माण हो रहा है उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ, समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्यों की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्कूल में विद्यार्थियों के पालक एवं अभिभावकों की प्रत्येक तीन माह में बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। प्रत्येक विद्यालय में 4-4 माह के अंतराल पर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कैंप आयोजित किये जाए। प्रत्येक विद्यालय में बेहतर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विद्यालयों में बच्चों की बेहतर बैठक, पर्याप्त रोशनी सहित अन्य समुचित मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने क्षेत्र में जर्जर विद्यालय भवन के निर्माण, स्कूलों में पंखे, बिजली कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, बाउंड्री वाल निर्माण आदि कार्यों के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में बालक एवं बालिकाओं के शौचालय पृथक-पृथक निर्माण और उनके बेहतर रख रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बालिकाओं के लिए सेनेटरी वेंडिंग मशीन प्रत्येक विद्यालय में स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक से माध्यमिक, माध्यमिक से हाई स्कूल आदि के स्कूल उन्नयन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय में रंगाई पुताई और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित कराया जाए।

मंत्री सिलावट ने खुडैल और कम्पेल में सीएम राइज स्कूल निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करते हुए वहां की मूलभूत व्यवस्था, बिजली, पेयजल, शौचालय, बच्चों को मिलने वाले भोजन, रहने आदि की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूलों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो, इसके संबंध में विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवश्यकता अनुसार निर्माण के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। किसी भी विद्यालय परिसर और उनकी सीमा क्षेत्र में अतिक्रमण होने पर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

सिलावट ने हायर सेकेंडरी स्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने तथा अन्य बच्चों को प्रेरित करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा इन कार्यक्रमों में प्रतिभावान बच्चों के साथ उनके अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण को शामिल करें। बच्चों को खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नवंबर माह में शिक्षण संबंधित बेहतर व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल उनके नेतृत्व में शिक्षा मंत्री एवं उच्च अधिकारियों से मिलकर निराकरण की विशेष पहल की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आए इसके लिए उन्हें लगातार प्रोत्साहित करें। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए। स्कूलों में विद्वान जनों, संतगण आदि को बुलाकर बच्चों को आध्यात्मिक, शिक्षा, संस्कृति आदि की जानकारी प्रदान कराए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाए। विद्यालय स्तर पर विभिन्न नवाचारों के लिए विशेष प्रयास किए जाए। प्रत्येक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित हो, इसके लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया के बेहतर और शैक्षणिक उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।

मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाकर वरिष्ठ स्तर से विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने किसी भी स्तर पर कोताही होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी शिक्षक दो पहिया वाहन पर स्कूल आते जाते है वे अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें। बैठक में डीईओ सुषमा वैद्य, एडीपीसी नरेन्द्र जैन, योजना अधिकारी एमएस निगवाल सहित सांवेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीईओ, बीआरसी, समस्त हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story