लोकसभा चुनावः ग्वालियर में मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाएं 25 मई तक पूर्ण करें, कलेक्टर ने दिए निर्देश
ग्वालियर, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतगणना 4 जून को होगी। एमएलबी कॉलेज में मतगणना की सभी तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना के संबंध में सौंपे गए सभी दायित्वों को निष्ठा पूर्वक समय सीमा में पालन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने शनिवार को एमएलबी कॉलेज के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मतगणना के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, एडीएम टीएन सिंह सहित सभी एआरओ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक निर्माण के विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतगणना के लिए निर्धारित सभी कक्ष 25 मई तक तैयार करें। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए एमएलबी कॉलेज क साफ सफाई, पेय जल व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा के संबंध में व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ करने को कहा गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्धारित समय सीमा में प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने मतगणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सभी मतगणना कक्षों का जायजा लिया। साथ ही मीडिया सेंटर की तैयारियाँ भी देखी। उन्होंने एमएलबी कॉलेज में ईवीएम के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।