मप्रः सेना के जनरल आफिसर कमांडिंग प्रीतपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की मुलाकात

मप्रः सेना के जनरल आफिसर कमांडिंग प्रीतपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सेना के जनरल आफिसर कमांडिंग प्रीतपाल सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से की मुलाकात


- द्रोणाचल स्थित वॉर मेमोरियल जन सामान्य के लिए खोला जाएगा

भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय सेना के स्ट्राइक कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग प्रीतपाल सिंह तथा ब्रिगेडियर एस.एस. छिल्लर ने गुरुवार को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को हेड क्वार्टर 21 कॉर्प की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जीओसी प्रीतपाल सिंह ने अवगत कराया कि द्रोणाचल स्थित वॉर मेमोरियल शीघ्र ही जन सामान्य के लिए खोला जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा सहित अन्य आपदाओं के दौरान सेना द्वारा दिए गए त्वरित सहयोग की सराहना की। कर्नल विशाल आहूजा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story