जबलपुर : थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी जबलपुर पहुंचे
जबलपुर , 13 जुलाई (हि.स.)। भारतीय थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी का शनिवार को जबलपुर पहुंचे। वे यहां से मध्य भारत एरिया हेड क्वार्टर पहुंचे जहां निरीक्षण के उपरांत वे सीएमएम के साथ अन्य सेंटर्स भी पहुंचे। इसके बाद वे सैन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के पश्चात उन्होंने कुछ आवश्यक विषयों पर निर्देश भी दिए।
सैन्य अध्यक्ष बनने के बाद उनका यह पहला जबलपुर द्वारा है। उल्लेखनीय है कि लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी 30 वे सेना प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी वे उपसेना प्रमुख उत्तरी सेना कमांडर डिजि इन्फेंट्री और सेना में कई अन्य कमांड नियुक्तियों के पदों पर रह कर देश की सेवा कर चुके हैं। 39 वर्षों से अधिक के अपने करियर के दौरान उन्होंने देश के कोने-कोने में चुनौती पूर्ण वातावरण में कमांड नियुक्तियां संभाली है।
उन्होंने कश्मीर घाटी के साथ राजस्थान में भी कमान संभाली है। वह उत्तर पूर्व में आतंकवाद विरोधी गहन माहौल में भी असम राइफल्स के सेक्टर कमांडर और महानिरीक्षक रह चुके हैं। थल सेना अध्यक्ष को पूर्व में जबलपुर के जम्मू एंड कश्मीर रायफल रेजिमेंटल सेंटर (जेकेआरसीसी) से भी जुड़े रहे हैं, उन्होंने वहां जाकर अपने पुराने दिनों की याद ताजा करी ।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।