मंदसौर: सशस्त्र सेना बल के जवानों ने भगवान पषुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया श्रमदान

मंदसौर: सशस्त्र सेना बल के जवानों ने भगवान पषुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया श्रमदान
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: सशस्त्र सेना बल के जवानों ने भगवान पषुपतिनाथ मंदिर परिसर में किया श्रमदान


मंदसौर, 27 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए जिला निर्वाचन शाखा ने पूरी तैयारी कर ली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिले को सीमा सुरक्षा बल की कंपनियां मिली हैं।

जिले में आचार संहिता का पालन करवाने के साथ-साथ सशस्त्र सेना बल की कंपनियां सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रही हैं। बुधवार को सशस्त्र सेना बल के 100 जवान भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने महादेव की पूजा अर्चना की। इसके बाद सभी जवानों ने मिलकर स्वेच्छा से स्वच्छता अभियान चलाते हुए मंदिर परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया। बताया जा रहा है की एसएसबी की यह 46वीं बटालियन है। यह बटालियन नेपाल भूटान सीमा पर देश की रक्षा में तैनात रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story