राजगढ़ः क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता : पुरुषोत्तम दांगी
राजगढ़, 2 नवंबर (हि.स.)। भाजपा सरकार ने पूरे ब्यावरा क्षेत्र को विकास से वंचित रखा साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, फलस्वरुप नागरिकों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह नही मिली। कांग्रेस सरकार आने पर आमजन के हितों की रक्षा की जाएगी और सभी को बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा, क्षेत्र का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी कीर्तिमान तोड़ते हुए सैकड़ों घोटाले किए है, घोटालों की वजह से प्रतिभावान युवकों का भविष्य अधर में लटक गया है वहीं आवास योजना सहित अन्य योजनओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। इस दौरान विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने हर मोर्चे पर भाजपा की जनविरोधि नीतियों का डटकर विरोध किया है। श्री दांगी ने क्षेत्र के नालियाखेड़ी, खेजड़ामहाराजा, धूपचिड़ी, पाड़लीगुसाई, कानरखेड़ी, सीलखेड़ा, आमडोर सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस मौके पर विश्वनाथ दांगी, चैनसिंह गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, विष्णूदेव शास्त्री, विजयबहादुरसिंह, हिरेन्द्रसिंह सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।