खरगोनः जनसुनवाई में 117 आवेदकों ने बताई समस्या, त्वरित निराकरण के निर्देश

खरगोनः जनसुनवाई में 117 आवेदकों ने बताई समस्या, त्वरित निराकरण के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः जनसुनवाई में 117 आवेदकों ने बताई समस्या, त्वरित निराकरण के निर्देश


खरगोन, 25 जून (हि.स.)। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई हुई। अपर कलेक्टर रेखा राठौर व संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 117 आवेदकों ने अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए हैं। जिन्हें प्रभारी अधिकारी द्वारा सुना जाकर संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों में जिला अस्पताल में साफ-सफाई हेतु दिए गए आउटसोर्स फर्म रियल सिक्योरिटी सर्विस कंपनी के कर्मचारियों ने अपने शिकायत करते हुए कहा कि उक्त कंपनी के अधिन 62 सफाई कर्मचारी है। जो विगत 10 से 15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंपनी के द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जाकर निर्धारित कलेक्टर दर पर वेतन न देकर मात्र 09 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। उक्त वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता है। कंपनी के द्वारा पीएफ का पैसा भी जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि रियल कंपनी की मनमानी को देखते हुए रियल कंपनी का ठेका निरस्त किया जाए।

इसी प्रकार एक अन्य आवेदन में भक्तानंद इंस्टिट्यूट के विरूद्ध आवेदिका पिंकी पुत्री सिलदार बर्डे ने बताया कि उसके द्वारा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति के आधार पर 2017 में प्रवेश लिया था। किंतु संस्था ने गलती करते हुए मेरा स्कॉलरशिप फार्म जीएनएम पाठ़यक्रम हेतु भेजा। जिसकी स्कॉलकरशिप मेरे खाते में जमा हो गई थी। जिसे प्राचार्य के कहने पर मेरे द्वारा वापस कर दिया गया, किंतु मुझे अभी तक मेरी बीएससी नर्सिंग की छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त हुई है। जिसकी वजह से मेरा नर्सिंग पंजीयन आवेदन नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल को उक्त कॉलेज द्वारा अग्रेसित नहीं किया जा रहा है एवं स्कॉलरशिप की राशि 01 लाख 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है। जिसकी वजह से मैं नर्सिंग का कार्य नहीं कर पा रही हूं। कॉलेज की गलती की वजह से मेरा व्यवसाय रूका है। पिंकी बर्डे ने मांग की है कि मेरे आवेदन को अग्रेसित करने हेतु कॉलेज को निर्देशित करे।

इसी प्रकार शहर की बरसाना कॉलोनी की प्रियंका चौहान, हर्षा चौहान, ममता मोरे सहित अन्य महिलाओं ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कॉलोनी के ड्रेनेज चेम्बर चौक होकर ओवरफ्लो हो रहे हैं। घरों के सामने गंदा पानी जमा है जिसकी वजह से बदबू व मच्छरों के कारण बच्चे बिमार हो रहे हैं तथा महामारी की आशंका है। उन्होंने मांग की है कि सीवरेज के पानी की निकासी के लिए 06 इंच पाईप की जगह 12 इंच का पाईप डाला जाए एवं पानी की निकासी किसी नाले में की जाए।

जनसुनवाई में हुए निराकरण पर दिया धन्यवाद

आवेदक मनोज तारे विज्ञान नगर इंदौर द्वारा आवेदन देकर पूर्व में दिए जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर उचित कार्यवाही होकर नाबालिग की भूमि का बिना वैधानिक अनुमति के विक्रय पत्र संपादित करवाने एवं फर्जी नामांतरण के संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा तहसीदार कसरावद को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार द्वारा उक्त नामांतरण का निरस्त किया गया। संबंधित मनोज तारे द्वारा उक्त हेत कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित कर पूर्व में हुए गलत नामांतरण करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story