अनूपपुर: अमरकंटक वन परिक्षेत्र में बाघिन का मूवमेंट सतर्क रहने की अपील

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक वन परिक्षेत्र में बाघिन का मूवमेंट सतर्क रहने की अपील


अनूपपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहन क्षेत्र में बाघिन की मौजूदगी का पता चला है। सूत्रों के अनुसार बाघिन का मूवमेंट शुक्रवार शाम करीब 5 बजे तक उमरगोहन के लंकाटोला के ऊपर में देखा गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी व्ही.के. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बाघिन के गले में लगे कॉलर आईडी के माध्यम से उसका लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है। इतनी जल्दी इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय लालपुर अमरकंटक पहुंच गई यह चिंता का विषय है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने बाघिन को अंतिम बार लालपुर के आसपास देखा है। अधिकारी ने बताया कि टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग ने क्षेत्र के निवासियों से आग्रह किया है कि रात में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और जंगलों में जाने से बचें। साथ ही बाघिन के नजदीक जाने या उसे उकसाने से बचने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया है और लोगों से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है। बाघिन की गतिविधियों पर वन विभाग की टीम पूरी नजर रख रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story