भोपालः अपेक्स बैंक का विशेष ऋण महोत्सव 8 अक्टूबर से शुरु
भोपाल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। अपेक्स बैंक की सभी शाखाओं द्वारा विशेष ऋण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वितरित किये जाने वाले विभिन्न व्यक्तिगत ऋणों पर ब्याज की दरों में 0.50 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ ग्राहकों को दिया जायेगा। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में दशहरा एवं दीपावली के शुभ-अवसर पर 8 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने सोमवार को सभी शाखा प्रबंधकों को इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। इसमें आवास ऋण, पर्सलन लोन, वाहन लोन, अचल सम्पत्ति के बंधक पर ऋण, लोडिंग ऑटो ऋण, रूफटॉप सोलर ऋण सहित अन्य ऋणों पर .50 प्रतिशत विशेष छूट का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।