निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर

निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : कलेक्टर


- कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

सागर, 3 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन के सिलसिले में समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन के दौरान किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय सहित एसडीएम एवं नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने निर्वाचन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय - समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों का कड़ाई से पालन कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान सामग्री वितरण स्थल एवं मतदान केन्द्र में ओ.आर.एस. तथा अन्य आवश्यक दवाएं, मेडिकल किट उपलब्ध रहें। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों के बाहर छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कलेक्टर ने कहा जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हों, उनके ईपिक कार्ड समय पर वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक पोस्ट या रि-पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का काम न कर सके। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की रोकथाम जिले और राज्य की सीमाओं पर स्थापित नाकों पर वाहनों की सख्ती से जांच की जाये। मदिरा के अवैध निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाये। फ्लाइंग स्कॉड और एसएसटी द्वारा मुस्तैदी से काम किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी प्राप्त शिकायतों का समय - सीमा में निराकरण किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story