अनूपपुर: मंदिर की दीवार गिरने पर दो बच्चों की मौत
अनूपपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। बिजुरी थाना अंतर्गत गुल्लीडाड गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक एक मंदिर की दीवार गिरने से पास में खेल रहे दो मासूमों की मलबे में दबने से मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची बिजुरी पुलिस ने निरिक्षण कर कार्यवाही कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस एवं प्रशासन को हर संभव मदद व जांच की बात कहीं है।
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम गुलीडांड में मंदिर के पास खेल दो बच्चे के उपर मंदिर की परिक्रमा की वाली दीवार ढह गई। इसकी चपेट में आये दो बच्चे चार वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र विनोद तिवारी एवं आठ वर्षीय राज तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी निवासी गुलीडांड की मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर टीम मौजूद है। बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उइके ने बताया कि मंदिर की दीवार से लगाकर पूरन लाल तिवारी ने रेत रखवाई थी। मामले की जांच कर रहे हैं।
थाना बिजुरी अंतर्गत ग्राम गुलीडांड में मंदिर के पास खेल रहे दो बालकों की दीवार अचानक गिरने से हुई आकस्मिक मृत्यु पर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतक बालकों के पिता विनोद तिवारी एवं दुर्गेश तिवारी से दूरभाष पर बात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढढांस बधांया हैं। वहीं पुलिस एवं प्रशासन को घटना की जांच व मृतक के परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दूरभाष पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।