अनूपपुर: ई-ऑफिस प्रणाली में प्रदेश में अनूपपुर जिला रहा प्रथम

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: ई-ऑफिस प्रणाली में प्रदेश में अनूपपुर जिला रहा प्रथम


अनूपपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में अनूपपुर जिले ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उल्लेखनीय सफलता कलेक्टर हर्षल पंचोली के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संभव हो सकी है।

ई-ऑफिस प्रणाली के तहत शासकीय कार्यों में पारदर्शिता, गति और दक्षता आई है। अनूपपुर जिले में इस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करते हुए फाइलों के इलेक्ट्रॉनिक संधारण, ट्रैकिंग और शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित किया है। इससे न केवल कागजों की खपत में कमी आई है, बल्कि समय की भी बचत हुई है। कलेक्टर पंचोली द्वारा निरंतर समीक्षा और अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था की गई, जिससे जिले में ई-ऑफिस प्रणाली का सुचारू संचालन हो सका। इस उपलब्धि से जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तकनीकी नवाचार की एक नई मिसाल कायम हुई है। प्रदेश स्तर पर अनूपपुर जिले को मिला यह प्रथम स्थान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रानी गलकाटे एवं उनकी टीम व जिले के सभी शासकीय कार्यालयों की पूरी टीम के परिश्रम का प्रतिफल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story