अनूपपुर: अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ ने रोका शत प्रतिशत गणना पत्रक डिजिटाइजेशन, 1408 मतदाता शेष
जिले में गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन 99.74 प्रतिशत, कोतमा विधानसभा अव्वल
अनूपपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में हैं। तीन विधानसभा में से कोतमा विधानसभा का गणना पत्रक डिजिटाइजेशन शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका हैं। गुरूवारकी दोपहर तक 99.74 प्रतिशत कार्य हुआ हैं। जिले के कुल 1408 मतदाता के कारण पूर्णत: का कार्य रूका हैं। ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में गणना पत्रक डिजिटाइजेशन की समय सीमा 11 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया कि जिले में 5 लाख 39 हजार 793 मतदाताओं में 5 लाख 38 हजार 385 के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। जो अब तक 99.74 प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। कोतमा विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कर लिया गया है। अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में भी डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा होने के करीब है।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 99.26 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में 99.97 प्रतिशत डिजिटाइजेशन हो गया है। जिले के कोतमा विधानसभा में कुल मतदाता 153311 का पूर्ण किया जा चुका हैं। वहीं अनूपपुर विधानसभा में कुल मतदाता 181571 में 180222 का कार्य पूर्ण 1349 मतदाता शेष हैं। पुष्पराजगढ़ विधानसभा में कुल मतदाता 204911 में 204852 का कार्य पूर्ण 59 शेष ने रोक रखा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

