ग्वालियरः कलेक्ट्रेट में शिविर लगाकर बांटी गई डेंगू प्रतिरोधक दवाइयां, 491 लोग लाभान्वित
ग्वालियर, 11 सितंबर (हि.स.)। डेंगू एवं मलेरिया के प्रति रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करने के लिये बुधवार को कलेक्ट्रेट में शिविर आयोजित कर दवाएँ वितरित की गईं। कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर कलेक्ट्रेट के जन-सुनवाई कक्ष में आयोजित हुए इस शिविर में खासतौर पर डेंगू रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक औषधि “यूपेटोरियम पर्फ-200” वितरित की गई।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंगल सिंह यादव ने बताया कि शिविर में 491 लोगों को यूपेटोरियम पर्फ-200 सहित अन्य दवाईयाँ नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराई गईं। साथ ही आयुष अधिकारियों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर के आयोजन में डॉ. आकाश चिलात्रे, डॉ. प्रेमलता कुशवाह, श्री विकास गुप्ता व श्री देवेन्द्र अम्बे का विशेष सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।