उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भालू की संदिग्ध मौत

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भालू की संदिग्ध मौत


उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भालू की संदिग्ध मौत


उमरिया, 12 मार्च (हि.स.)। उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही वन्य जीवों की मौत ने वन्य जीव प्रेमियों की नींद उड़ा दी है। बुधवार को फिर एक भालू का मृत अवस्था में शव मिलने से दहशत फैल गई।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि पतौर रेंज के कोर एरिया में आने वाले पनपथा बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 416 के ऊसराहार में गश्त के दौरान गश्ती दल को एक 5 - 6 वर्ष का भालू मृत अवस्था में दिखा जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर शव का परीक्षण करवाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर भालू का अंतिम संस्कार करवाया गया और वहीं पीओआर काटा गया जिसका प्रकरण क्रमांक 446/11 दिनांक 12 मार्च 2025 पर दर्ज किया गया, हालांकि भालू नर था या मादा इसकी जानकारी नहीं दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Share this story