राजगढ़ःवार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिए आवश्यक निर्देश

राजगढ़ःवार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिए आवश्यक निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःवार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने दिए आवश्यक निर्देश


राजगढ़,15 दिसम्बर (हि.स.)। उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज भोपाल मोनिका शुक्ला के द्वारा शुक्रवार को जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया, जिसमें परेड निरीक्षण, दरबार लगाकर अफसर व कर्मचारियों की समस्याएं सुनना, पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, ई-लर्निंग सेंटर का निरीक्षण के साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीआईजी मोनिका शुक्ला ने सर्वप्रथम पुलिस परेड ग्राउंड पर परेड का निरीक्षण किया, उसके बाद पुलिस लाइन परिसर में दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी ग्रामीण रेंज भोपाल ने अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उनके शीघ्र ही निराकरण के लिए आश्वस्त किया। पुलिस नियंत्रण कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी व थानाप्रभारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परिचय प्राप्त कर अपराध व शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। डीआईजी ने कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के संधारण पंजियों की जांच कर उनसे कर्तव्यों से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर मिलने पर प्रोत्साहित किया गया साथ ही निष्ठा से कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने परेड ग्राउंड पर जिले के पुलिसबल द्वारा की गई उन्नत परेड व पुलिस बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की।वाहनों के निरीक्षण के दौरान चालकों के द्वारा उचित रखरखाव करने पर प्रशंसा करते हुए उचित इनाम दिए गए। रक्षित आरक्षी केन्द्र राजगढ़ में पूर्व से संचालित ई-लर्निंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। पुलिसकर्मियों की महिलाओं को अधिक स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से धृति योजना के तहत दिए जा रहे प्रशिक्षण की प्रशंसा की। इस मौके पर एसपी धर्मराज मीना, एएसपी आलोकुमार शर्मा, रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला, सूबेदार प्रशांत शर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थानाप्रभारी सहित पुलिसबल मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story