भाेपाल: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का किया घेराव, छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
भाेपाल: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का किया घेराव, छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने पर आक्रोश


भोपाल, 12 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भाेपाल के बैरासिया थाना क्षेत्र में स्कूल की छात्रा काे अश्लील मैसेज भेजने के मामले में गुरुवार काे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग की।

दरअसल बैरसिया क्षेत्र में रहने वाली 11 कक्षा की छात्रा को युवक लंबे समय से अश्लील मैसेज भेज रहे थे। साथ ही उनसे बात करने के लिए दबाव भी बना रहे थे। छात्रा के मना करने पर युवक अश्लील वीडियो में कांट-छांट (मॉर्फ) कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दे रहे थे। इस बीच पता लगा कि अरमान के दो साथी भी अन्य दो छात्राओं के साथ इसी तरह की हरकत कर रहे थे। तंग आकर युवती ने ये बात अपने माता-पिता को बताई। पिता उसे लेकर बुधवार को थाने आए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर घटना का पता चलने पर बुधवार को हिंदू संगठनों ने बैरसिया थाने का घेराव कर विरोध जताया था। गुरुवार को अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैरसिया में हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। उनकी मांग है कि अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाए। मां भवानी हिंदू संगठन के दीपक चौधरी का कहना है कि मामले में चार युवक शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने एक को ही गिरफ्तार किया है।

हंगामे की सूचना पाकर भाजपा विधायक विष्णु खत्री और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोगों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत है, हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा, हम अपराधियों का जुलूस भी निकालेंगे। ऐसी कार्रवाई करेंगे, जिससे भविष्य में कोई ऐसा अपराध न करे। जल्द ही स्कूलों के पास की गुमठियों को भी हटाएंगे। अब आप लोग रुकना चाहते हैं तो रुकें, नहीं तो घर चले जाएं।। इसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ।

क्या है पूरा मामला

बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा है। इसी क्षेत्र में रहने वाला अरमान मंसूरी नाम का युवक छात्रा को फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजता था। साथ ही वह किशोरी के प्रति अशोभनीय कमेंट्स करते हुए जबरन बात करने के लिए दबाव बनाता था। बात करने से मना करने पर अश्लील वीडियो को मार्फ कर वायरल करने की धमकी देता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story