अशोकनगर: नाराज किसानों ने शुरू किया आंदोलन, लकड़ी-कंडा-आटा- बिस्तर लेकर डटे किसान
अशोकनगर, 6 जनवरी(हि.स.)। अपनी विभिन्न मांगे पूरी न होने से नाराज किसानों ने सोमवार से कलेक्ट्रेट परिसर के गेट पर अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरूआत की।भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में किए शुरू किए गए आंदोलन को लेकर अपने साथ ट्रैक्टरों में भर लकड़ी, कंडा, आटा, बिस्तर सभी सामग्री साथ लेकर आए और कलेक्ट्रेट के बाहर डट गए। सुबह आंदोलन की शुरूआत किसानों ने भजन कीर्तन के साथ की, और शासन, प्रशासन अपनी मांगों संबंधी मांगों की आवाज उठाते रहे।
कलेक्ट्रेट के बाहर हो रहे प्रदर्शन को लेकर प्रशासन और पुलिस बल मुस्तैद रहा। परिसर के अंदर खड़े वाहन बाहर नहीं आ सके वहीं कलेक्ट्रेट के आगे सडक़ पर ट्रैक्टरों के कारण यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध बना रहा है।भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री जगराम सिंह यादव का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें लिखित में पूरी नहीं हो जाती जब तक उनका यह आंदोलन अनिश्चित कालीन जारी रहेगा।
वहीं किसान नेता जगराम सिंह ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि इस आंदोलन ने जिले की आठों तहसीलों के किसान एकत्रित हुए हैं। पर प्रशासन ने और यहां की नगरपालिका ने उनके लिए पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं की। उनका आरोप की इससे जाहिर होता है कि जिला प्रशासन किसान विरोधी है। उनका यह भी कहना कि अनिश्चित कालीन आंदोलन के मद्देनजर किसान लकड़ी, कंडा, आटा, गैस सिलेंडर, बिस्तर सब कुछ साथ लेकर आए हैं। यहीं खाना बनेगा और जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती यहीं सोंयेंगे। वहीं बड़ी तादाद में एकत्रित हुए किसानों के ट्रैक्टरों के कारण कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर यातायात अवरुद्ध बना हुआ है, किसान अपनी मांगे पूरी होने तक हटने तैयार नहीं दिख रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार