खरगोनः दुर्गापुर की प्राचीन बावड़ी की हुई सफाई

खरगोनः दुर्गापुर की प्राचीन बावड़ी की हुई सफाई
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः दुर्गापुर की प्राचीन बावड़ी की हुई सफाई


खरगोन, 07 जून (हि.स.)। जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 05 जून से प्रारंभ किया गया है और आगामी 16 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के तालाबों, चेक डेम, स्टाप-डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से की जा रही हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में गत 5 जून से जिले में अभियान के तहत गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं।

इस अभियान के तहत शुक्रवार को कसरावद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत दुर्गापुर स्थित प्राचीन बावड़ी का जन सहयोग से सफाई का कार्य किया गया। अब यह प्राचीन बावड़ी साफ स्वच्छ हो गई है। अब ग्राम पंचायत मरम्मत कर इसे आकर्षक स्वरूप देना चाहती है।

छेंडिया, मालगांव, कालीकुंडी में तालाब एवं स्टापडेम की हुई सफाई

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जल स्त्रोतों, तालाब, स्टापडेम, कुएं, बावड़ी, नदी-नालों की सफाई एवं मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को झिरन्या विकासखण्ड के ग्राम छेंडिया, मालगांव, कालीकुंडी में तालाब एवं स्टापडेम की साफ-सफाई करने के साथ ही जिर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य किया गया। इस कार्य से तालाब में जल संग्रहण की क्षमता बढ़ जाएगी और भूमि का जलस्तर लम्बे समय तक ऊपर रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story