अनूपपुर: उत्कल एक्सप्रेस से गिरने अज्ञात युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: उत्कल एक्सप्रेस से गिरने अज्ञात युवक की मौत


अनूपपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। वेंकटनगर रेल्वे स्टेशन परिसर में गुरुवार को लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक की यात्री ट्रेन से गिरने पर गाड़ी के नीचे आने से घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जीआरपी चौकी अनूपपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पहचान की प्रत्याशा में जिला चिकित्सालय अनूपपुर सुरक्षित रखाया है।

जानकारी अनुसार गुरूवार की सुबह ऋषिकेश से चलकर पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस 45 वर्षीय अज्ञात युवक की यात्री ट्रेन से गिरने पर गाड़ी के नीचे आने से शरीर की विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट लगने पर स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर जीआरपी पुलिस मौके पर शव का पंचनामा कर पहचान की प्रत्याशा में जिला चिकित्सालय अनूपपुर सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पास पहचान के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले हैं। युवक लाल रंग का टी शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story