सागर : बेकाबू 22 चक्का ट्रक ढाबे में घुसा, SUV पर पलटा, बाल-बाल बचे लोग
सागर, 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर-दमोह मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक तेज रफ्तार 22 चक्का कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर 'विनायक ढाबे' की बिल्डिंग में जा घुसा। इस दौरान ट्रक ने न केवल ढाबे के सामने खड़े एक कंटेनर को जोरदार टक्कर मारी, बल्कि पास खड़ी एक लग्जरी एसयूवी कार के ऊपर भी पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैप्सूल ट्रक (क्रमांक MP 34 ZE 6054) दमोह की ओर जा रहा था। रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। ट्रक सड़क किनारे बने विनायक ढाबे के परिसर में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां खड़ा कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया और कैप्सूल ट्रक पूरी तरह से कार के ऊपर पलट गया।
गनीमत रही कि जिस समय ट्रक एसयूपी पर पलटा, कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा यह एक बड़े जानलेवा हादसे में तब्दील हो सकता था। इस टक्कर में कंटेनर का ड्राइवर/कंडक्टर घायल हुआ है।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है। हादसे के बाद ढाबे पर मौजूद लोगों और राहगीरों के बीच भगदड़ मच गई। ढाबे के सामने का हिस्सा भी इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ है।
सागर की सड़कों पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार और नशे में ड्राइविंग एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष कुमार चौबे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

