अनूपपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत

अनूपपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की उपचार के दौरान मौत


मंगलवार को छग के कुदरगढ़ जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलटा था

अनूपपुर, 29 मई (हि.स.)। शहडोल जिले के बुढार से छत्तीसगढ़ कुदरगढ़ देवी दर्शन व मुडंन कराने जा रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी पिकअप अनूपपुर के कोतमा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जिले के कोतमा के पैरूचुआ के पास मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में लगभग 25 लोग सवार थे, जिनमें से 18 घायल लोग घायल हो गए। पिकअप हादसे में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, शहडोल जिले के बुढार से छत्तीसगढ़ कुदरगढ़ देवी दर्शन करने एक ही परिवार के लोग मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से कुदरगढ़ दर्शन व बच्चे का मुडंन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उक्त हादसा हुआ था। हादसे में 18 लोग घायल हुए थे, जिन्हें 108 एंबुलेंस और डायल 100 से कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहीं नौ लोगों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा था। बुधवार को उपचार के दौरान 65 वर्षीय राम सिंह पुत्र स्वर्गीय फिरतू सिंह निवासी लमरो जिला शहडोल की मौत हो गई।

इस मामले में कोतमा पुलिस में प्रथम दृष्टया वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना घटित होने पर वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story