अनूपपुर: ऑटो पलटने से वृद्ध की उपचार दौरान मौत
अनूपपुर, 10 जून (हि.स.)। पसला से कोतमा सब्जी व सवारी भर कर जा रहा ऑटो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में बदरा के श्रमिकनगर के पास सामने अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए , इन सभी को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार हेतु भर्ती किया कराया गया। जहां उपचार दौरान एक की मृत्यु हो गई है।
जानकारी अनुसार इस घटना में कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पसला गांव के निवासी 55 वर्षीय सुग्रीव राठौर की मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव पंचनामा व पोस्टकमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया ।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।