मप्रः थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए एनएचएम एवं मेदांता के बीच हुआ एमओयू
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश एवं मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली के मध्य सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है।
इस एमओयू के अंतर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए इंदौर, उज्जैन एवं देवास जिलों में मेदांता फाउंडेशन द्वारा एचएलए टाइपिंग जांच के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जांच उपरांत चिन्हित पात्र रोगियों को मेदांता फाउंडेशन, नई दिल्ली स्थित अस्पताल में निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, मेदांता फाउंडेशन के विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

