अनूपपुर: घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर चालक ने कुचला, मौत

अनूपपुर: घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर चालक ने कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर चालक ने कुचला, मौत


अनूपपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। सड़क किनारे खेल रहे दस वर्षीय मासूम की शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे युवक ने कुचल कर जान ले ली। घटना राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बेंदी की है। मृत बच्चे का नाम सुमित कुमार पिता संजू कुमार धारवे निवासी आमाचुवा जिला डिंडौरी है जो अपनी नानी के घर आया हुआ था। इस मामले में आरोपित ट्रैक्टर चालक नंदकुमार धुर्वे 32 वर्ष निवासी बेंदी है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम पंचायत बेंदी में स्टापडैम का निर्माण कार्य हो रहा है। यहां पानी की जरूरत होने पर ट्रैक्टर द्वारा टैंकर लाने के लिए नंदकुमार धुर्वे को भेजा गया था। नंद कुमार बहुत अधिक शराब पी रखी थी जो ट्रैक्टर चलाते समय वहां पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा था आखिरकार बस्ती से गुजरते समय मासूम के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। ट्रैक्टर ग्राम मोहदी निवासी तीरथ पवार की है। बताया गया घटनास्थल के पास कुछ और बच्चों के साथ मृत मासूम सुमित भी खेल रहा था।

लहराते हुए आ रहे ट्रैक्टर को देखकर अन्य बच्चे भाग निकले लेकिन घर के किनारे खड़ा सुमित जब तक घर के अंदर जा पाता ट्रैक्टर घर की दीवार के पास आकर उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास एवं घर के सदस्य गंभीर रूप से जख्मी बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ ईलाज के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप कर मामले को जांच में लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story