मंदसौर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

मंदसौर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली


मंदसौर, 31 मई (हि.स.)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर शुक्रवार को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने तथा तंबाकू छोड़ने के फायदे के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा डॉ जीएस चैहान जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्ग में निकाली गई।

सीएमएचओ द्वारा शपथ दिलाई गई कि तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे। गांधी चैराहे मंदसौर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। नागरिकों को संकल्प दिलाए गए कि तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story