गरीब रथ में 07 अगस्त को एक अतिरिक्त कोच लगेंगे

WhatsApp Channel Join Now
गरीब रथ में 07 अगस्त को एक अतिरिक्त कोच लगेंगे


जबलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच लगाने का निणर्य लिया गया है। यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर स्टेशन से 07 अगस्त 2024 को लगेगा। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस में प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 08 अगस्त 2024 को लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story