रायसेनः जिले की 247861 लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की गई 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि

WhatsApp Channel Join Now
रायसेनः जिले की 247861 लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की गई 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि


रायसेन, 16 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा बुधवार को मण्डला जिले में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की लाड़ली बहनों के बैंक खाते में अप्रैल माह की राशि अंतरित की गई। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रायसेन जिले की 247861 हितग्राही लाड़ली बहनों के खाते में कुल 30 करोड़ 27 लाख 76 हजार 850 रुपये की राशि अंतरित कि गई। मुख्यमंत्री डॉ यादव के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का रायसेन जिले की सभी ग्राम पंचायतों और निकायों में वर्चुअली लाईव प्रसारण देखा व सुना गया।

आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखा रही है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हम जैसी जरूरतमंद महिलाओं के जीवन में आशा की नई किरण है। एक ओर यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है तो वहीं दूसरी ओर बहनों को आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखा रही है। यह कहना है रायसेन जिले के ग्राम नांद निवासी लाड़ली बहना प्रीति मीणा का। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए वे कहती हैं कि योजना के तहत हर माह मिलने वाली धनराशि का उपयोग वह बच्चों के खिलौने और कॉपी-किताबों के लिए करती हैं। साथ ही घर की छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में भी मदद हो जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story