अनूपपुर: अमरकंटक में जमी ओस की बूंदें: नए वर्ष पर शीतलहर के बीच नर्मदा दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक में जमी ओस की बूंदें: नए वर्ष पर शीतलहर के बीच नर्मदा दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु


अनूपपुर: अमरकंटक में जमी ओस की बूंदें: नए वर्ष पर शीतलहर के बीच नर्मदा दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु


अनूपपुर: अमरकंटक में जमी ओस की बूंदें: नए वर्ष पर शीतलहर के बीच नर्मदा दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु


अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक नगरी मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक भी प्रभावित है। यहां शीतलहर का अधिक प्रकोप है और रात में गिरने वाली ओस की बूंदें सुबह हल्की बर्फ की परत के रूप में जम रही हैं। वहीं जिला मुख्यालय में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक पहुंचा हैं।

नए वर्ष 2026 के अवसर पर नर्मदा दर्शन के लिए सैलानियों और श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। बुधवार को नर्मदा नदी के उत्तर एवं दक्षिण तटों, आसपास के खुले मैदानों, इंद्रदमन तालाब और शासकीय उद्यानिकी क्षेत्र में घास, फूल और पत्तियों पर रुई के समान सफेद बर्फ जमी हुई दिखाई दी।

रामघाट व उद्यानों में दिखी सफेद चादर

रामघाट के दक्षिण तट और उद्यानों में घास पर बिछी बर्फ की सफेद चादर सुबह के समय कांच की तरह चमक रही थी, जिससे दिन में भी ठंड का अधिक प्रभाव बना हुआ है। मौसम की स्थिति के अनुसार, दिन का तापमान 20 से 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जबकि रात में यह गिरकर 3 से 4 डिग्री के करीब पहुंच जा रहा है। दिन और रात के तापमान में लगभग 20 डिग्री के अंतर के कारण शीतलहर का प्रभाव और अधिक बढ़ गया है। इस भीषण ठंड से गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, नर्मदा परिक्रमा पर निकले साधु-संत और परिक्रमावासी भी ठंड से प्रभावित हो रहे हैं।

नर्मदा परिक्रमा और दर्शन का सिलसिला जारी

इन सबके बावजूद, मां नर्मदा के दर्शन और अमरकंटक की वादियों का दीदार करने के लिए रोजाना सैलानियों की आवाजाही बनी रहती है। गुरुवार को आने वाले नए वर्ष में मां नर्मदा के दर्शन कर साल की शुरुआत करने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों का आना शुरू हो गया है। तीर्थयात्रियों एवं श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है और नर्मदा दर्शन व परिक्रमा का क्रम निरंतर जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story