मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की


मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की


भोपाल, 16 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अनूपपुर जिले के अमरकंटक प्रवास के दौरान मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश के नागरिकों के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मां नर्मदा से कामना की तथा नर्मदा मंदिर परिसर में कन्या पूजन एवं कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन किया।

भंडारा प्रसाद रसोई पहुंचकर दी सेवाएं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर में नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर शामिल हुए। उन्होंने मां नर्मदा के पूजन अर्चन पश्चात कन्या पूजन एवं भोज व भंडारा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही भंडारा प्रसाद रसोई में पहुंचकर सेवा प्रदान की।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामेाद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कमिश्नर गोपाल चन्द्र डाड, एडीजीपी डीसी सागर, डीआईजी सविता सोहने, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी रामदासपूरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story