उज्जैनः शा. अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्र 28 दिसंबर को होंगे एकत्रित
उज्जैन, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंदौर मार्ग स्थित शा. अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की संस्था एल्यूमनी एसोसिएशन की 7वीं वर्षगांठ पर पूर्व छात्रों द्वारा महाविद्यालय में एकत्रित होकर पूर्व छात्र दिवस 28 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसमें महाविद्यालय की प्रथम बैच से अभी तक के विद्यार्थी शामिल होंगे।
शा. अभियांत्रिकी महाविद्यालय,उज्जैन के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन के आव्हान पर महाविद्यालय की प्रथम बैच 1996 से लेकर वर्ष-2025 तक उपाधि प्राप्त पूर्व छात्र 28 दिसंबर को एसोसिएशन की 7वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय परिसर में देश-विदेश से एकत्रित होंगे। ये सभी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों से चर्चा कर महाविद्यालय के विकास एवं अध्ययनरत् विद्यार्थियों के केरियर को उज्ज्वल बनाने के लिए मंथन करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं प्राध्यापकों का सम्मान किया जाएगा। पूर्व छात्र पीएस पाटनकर एवं दीपक शर्मा का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वर्ष-2025 की प्राविण्य सूची में प्रथम रहे संकायों के छात्र व छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
एसोसिएशन द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से चर्चा कर प्रथम वर्ष की अभावग्रस्त छात्राओं को आवश्यकतानुसार सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। एसोसिएशन की अष्टम वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों एवं आय-व्यय का ब्योरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन में 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने पंजीयन करवा लिया है।
प्राचार्य डॉ. उमेश पेंढारकर ने पूर्व छात्रों से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अनुरोध पत्र भी जारी किया है। एसोसिएशन अध्यक्ष कोमल भूतड़ा, सदस्य हेमराज राठौर, आदित्य नारायण व्यास, मिलिंद हिंगोले, मदनमोहन सिंघल, दिनेया दाहिमा, शोभा खन्ना, प्रभुलाल टटवाल, प्रवीण वशिष्ठ, अशोक शर्मा, राजेश चौरसी ने सभी पूर्व छात्रों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

