उज्जैनः शा.अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने मनाया मिलन समारोह
उज्जैन, 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शा.अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों की संस्था एलुमनी एसोसिएशन की सातवीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय में मंगलवार को मिलन समारोह मनाया। इसमें प्रथम बैच 1966 से लेकर 2025 तक के उपाधि प्राप्त 100 से अधिक पूर्व छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व प्राध्यापक डॉ. व्हीएस ओबेजा, डॉ. एनके श्रीवास्तव, एवं डीएस विश्नोई का अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय के वर्तमान प्राचार्य डॉ. उमेश पेंढारकर तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। वर्ष-2025 की प्रावीण्य सूची में प्रथम रहे सभी संकायों के विद्यार्थियों खुशबू भोयार, शिवाली पटेल, प्रियांशी वर्मा, सृष्टि चौबे, विनय द्विवेदी, महेश पाटीदार को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र एवं देशभर में जानी मानी हस्ती पीएस पाटनकर को उनके द्वारा किए गए तकनीकी कार्यों एवं दीपक शर्मा को मध्यप्रदेश शासन द्वारा डॉ. विश्वेश्वरैया सम्मान से सम्मानित किए जाने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वार्षिक साधारण सभा भी हुई। जिसमें एसोसिएशन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण सचिव डॉ. संजय वर्मा एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का लेखा कोषाध्यक्ष डॉ. डीके सकरावदीया ने दिया। प्राचार्य डॉ. पेंढारकर ने महाविद्यालय के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की सहायता का आह्वान किया। एसोसिएशन अध्यक्ष कोमल भूतड़ा ने इसके लिए 1.5 लाख रू. की राशि देना स्वीकृत किया।
कार्यकारिणी सदस्य हेमराज राठौर, मदनमोहन सिंघल एवं स्वर्ण जयंती बैच के पंकज झवर ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण शोभा खन्ना ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संयोजक प्रभुलाल टटवाल, सह संयोजक सुनील मिमरोट के किया। हेमराज राठौर, मदन मोहन सिंघल, राजेश चौऋषी, शैलेन्द्र वर्मा, अंकिता गुप्ता, रमा शर्मा, सरोज गांधी ने प्रस्तुति दी। पूर्व छात्रों ने गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियां दी। सूत्रधार मुकेशराव शिंदे थे। संचालन सह सचिव दिनेश दाहिमा ने किया। आभार उपाध्यक्ष मिलिंद इंगोले ने माना। पूर्व विद्यार्थी निर्मल कपूर, प्रेम नारायण गौड़, राम कानीकर, अरविंद भागवत, दीपेश त्रिवेदी, अनिल जैन, पंकज कुमार जैन, सतीश जोशी, विपिन हटकर, पियूष चतुर्वेदी, रवि शंकर खत्री, पंकज जैन, अजय बियानी, अशोक शर्मा, दर्शन सिंह गांधी, कपिल मालवीय, नेहा चौहान उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

